नमक कारोबारी जयपाल पूनिया हत्या कांड: प्रशासन ने दिया बॉडी डिस्पोज करने का नोटिस, हनुमान बेनीवाल ने दी CM हाउस घेराव की चेतावनी

नमक कारोबारी जयपाल पूनिया हत्या कांड: प्रशासन ने दिया बॉडी डिस्पोज करने का नोटिस, हनुमान बेनीवाल ने दी CM हाउस घेराव की चेतावनी

नागौर: नमक कारोबारी जयपाल पूनिया हत्या के विरोध में नावां में सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में धरना जारी है। आज पुलिस ने परिजनों को बॉडी डिस्पोज का नोटिस दिया। सांसद बेनीवाल ने कहा कि हिम्मत है तो नमक कारोबारी पूनिया की बॉडी डिस्पोज करके दिखाएं। जब तक सारी मांगें पूरी नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने शाम को RLP व भाजपा नेताओं के साथ जयपुर कूच कर दिया है। सांसद बेनीवाल ने प्रशासन को सीएम आवास को घेरने की चेतावनी दी है।

नावां शहर में सर्वसमाज विशाल जनसभा करने के बाद शाम में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में BJP-RLP के नेताओं के साथ भीड़ ने जयपुर कूच किया। RLP सुप्रीमो ने राज्य सरकार और प्रशासन को आधे घंटे में सभी मांगें मानने का अल्टीमेटम दिया था। जैसे ही आधे घंटे का समय पूरा हुआ उन्होंने मंच पे सभी से चर्चा कर समर्थकों के साथ जयपुर कूच कर दिया। इसके साथ ही सभी गाड़ियों में बैठकर जयपुर के लिए रवाना हो गए।

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि SP कह रहे हैं कि बॉडी को डिस्पोज कर देंगे। SP में अगर हिम्मत है तो कर के देख लें, सरकार में ताकत कितनी है पता लग जाएगा। कहना चाहता हूं कि हम कानून व्यवस्था बिगाड़ना नहीं चाहते हैं। लेकिन कोई चुनौती देगा तो हम सड़कों पर संघर्ष करने के लिए तैयार है। अब आर-पार की लड़ाई होगी। आज ये तय कर लेंगे कि अब आगे रेलवे ट्रैक पे जाएंगे या हाइवे पर जाएंगे।

RLP सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि MLA महेंद्र चौधरी के इशारे पर कारोबारी जयपाल पूनिया के मर्डर को अंजाम दिया गया है। CBI जांच से ही महेंद्र चौधरी जेल जाएगा। राजस्थान की कोई भी एजेंसी MLA के मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती और न ही उसे पकड़ सकती है। हाल ही में एक MLA को CM अशोक गहलोत ने अपने घर बुलाकर सरेंडर करवाया था, जैसे उसने कोई बहुत बड़ा काम किया हो।

वही परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी वे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। वहीं SP राममूर्ति जोशी ने कहा है कि मामले में अभी तक बयान, मौका मुवाना और पोस्टमार्टम ही नहीं हो पाया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकती है। पुलिस इसके लिए लगातार परिजनों के संपर्क में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *