अलवर : हॉलीवुड की मार्वल सुपर हीरो सीरीज एवेंजर्स के सुपर हीरो हॉकआई (जेरेमी रेनर) दो दिन से राजस्थान में हैं। अलवर के लक्षमणगढ़ में वह दो दिनों से गांव के कल्चर का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चियों के साथ लंगड़ी टांग खेली। इतना ही नहीं गांव के मैदान में उन्होंने जमकर चौके-छक्के लगाए। हॉकआई ने इनके फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं। उन्होंने इंस्टा पर लिखा- ‘भारत को जी रहा हूं। इस प्लेनेट की जगहों की खोज करना, उनसे सीखना और लोगों से प्रेरित होना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।’
दरअसल, कुछ समय पहले आस्ट्रेलिया के एक एनजीओ ने अलवर के आस-पास गांव में पानी को लेकर एक सर्वे किया था। इस दौरान इन गांवों में फ्लोराइड ज्यादा मिला था। बताया जा रहा है इन इलाकों में पानी की जागरूकता को लेकर शूटिंग की जा रही है। इसी को लेकर 7 दिनों से हॉकआई इंडिया में हैं। पिछले दो दिनों से लक्ष्मणगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शूटिंग की जा रही है। शूटिंग के बीच जब उन्हें समय मिला तो बच्चियों के साथ लंगड़ी-टांग खेला। शाम को समय निकाल वे गांव के मैदान में पहुंचे। जब बच्चों को पता चला वे सुपर हीरो हॉकआई हैं तो मैदान में जमकर तालियां बजाईं। इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला।
इंस्टाग्राम पर किया शेयर
इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए जेरेमी ने लिखा कि नए स्थानों और लोगों को खोजना और उनसे प्रेरणा लेना जीवन के आशीर्वाद की तरह है। जेरेमी ने इंस्टा स्टेटस भी शेयर किए हैं। कस्बे के रास्ते का शॉट डालते हुए उन्होंने लिखा- ‘भारत के बड़े शहरों, कस्बों से होते हुए छोटे ग्रामीण इलाकों तक…इस सप्ताह हम सीख रहे हैं, काम कर रहे हैं और भारत को जी रहे हैं।’ हॉकआई ने एक और स्टेटस डालते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसे किसी हवेली की छत से शूट किया है। खेत से भागते हुए एक बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए जेरेमी ने लिखा है- उम्मीद है यह बच्चा उस शादी समारोह तक पहुंच जाएगा। तस्वीरें अलवर के अन्य ग्रामीण इलाके की हैं।
शुद्ध पानी के लिए लगाई 80 लाख की मशीन
इन ग्रामीण इलाकों में युवा जागृति संस्था के नेतृत्व में सर्वे हुआ था। फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा पाई गई। इसके बाद लक्ष्मणगढ़, बडौदाकान, खेड़ली के 5 स्कूलों में फ्लोराइड मुक्त पानी का इंतजाम भी करने लगे हैं। इन पांचों स्कूलों में 80-80 लाख रुपए की मशीन लगेंगी। संस्था की ओर से 9 हजार लीटर टंकी का भी निर्माण करवाया जाएगा। इससे बच्चों को शुद्ध पानी मिलेगा। बताया जा रहा है कि इसी थीम पर शूटिंग की जा रही है। यह भी सामने आ रहा है कि बुधवार को बॉलीवुड एक्ट अनिल कपूर भी आएंगे। कल ही इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन होगा।