जयपुर। ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए विप्र कल्याण बोर्ड के क्रियान्वन में तेजी आ गई है। इसी सिलसिले में बोर्ड की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया है। राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड की पहली बैठक राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को प्रातः 11:00 बजे समिति कक्ष-1, शासन सचिवालय में आयोजित होगी।
बैठक में अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा सहित बोर्ड के सभी सदस्य भाग लेंगे।इस बैठक में विप्र समाज के कल्याण हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि विप्र समाज को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनके पिछड़ेपन को दूर करने हेतु सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की अधिसूचना द्वारा राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है