सांसद बेनीवाल ने आवास पर सुनी जन- समस्याएं

सांसद बेनीवाल ने आवास पर सुनी जन- समस्याएं

नागौर: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने नागौर स्थित आवास पर जन समस्याओ को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की लगातार तीन दिन जल जीवन मिशन, पेयजल व विद्युत तथा सड़क से जुड़ी समीक्षा बैठकों के कारण जनता की सैकड़ों समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण हुआ। बेनीवाल ने कहा की राज्य व केंद्र से जुड़े कई कार्यों के प्रस्ताव भी बैठकों में प्रस्ताव लेकर संबंधित विभागों में भेजे गए है। अंबुजा सीमेंट कंपनी से 15 लाख और चिरंजीवी से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को देने के निर्देश दिए।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार व शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नागौर, जिला पुलिस अधीक्षक नागौर से दूरभाष पर वार्ता कर नागौर जिले के हरिपुरा गांव निवासी ट्रक ड्राइवर सूआराम जाट की मुंडवा के अंबुजा सीमेंट प्लांट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने के मामले में मृतक के परिजनों को अंबुजा सीमेंट कंपनी से 15 लाख की आर्थिक सहायता दिलवाने तथा चिरंजीवी से 10 लाख की आर्थिक सहायता दिलवाने के निर्देश दिए। यह कहा सांसद ने सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा मृतक की तबीयत खराब होने पर अंबुजा सीमेंट प्लांट में कंपनी की एंबुलेंस होने के बावजूद 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए बहुत देर बाद भिजवाया गया जो प्रथम दृष्टया कंपनी की लापरवाही है।

तहसीलदार को बुलाया आवास पर सांसद ने मुंडवा तहसीलदार को आवास पर बुलाया और ट्रक यूनियन के अध्यक्ष रामलाल ईनानीया तथा मुंडवा नगरपालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष कंदोई,मृतक के परिजनों के प्रतिनिधि तथा सदर थाना अधिकारी रूपाराम के साथ वार्ता करके अंबुजा सीमेंट कंपनी से 15 लाख की आर्थिक सहायता दिलवाने तथा चिरंजीवी से 10 लाख की आर्थिक सहायता दिलवाने के निर्देश दिए ,उसके बाद राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर आंदोलित मृतक के परिजनों के साथ ट्रक यूनियन के पदाधिकारी और तहसीलदार ने सहायता राशि देने की घोषणा की। सीमेंट कंपनी ने पूर्व में दबाए कई मामले सांसद बेनीवाल ने कहा इस सीमेंट प्लांट में अन्य राज्यों के कई मजदूरों की मौतों को कंपनी ने धनबल के दम पर दबा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *