नागौर: नागौर के रियां बड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख (RLP) व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में बजरी माफिया के खिलाड़ी हल्ला बोल प्रदर्शन कार्यक्रम में हजारों लोग उमड़े, कार्यक्रम में लगे विशाल डोम में नागौर जिले सहित कई स्थानों से लोग पहुंचे। दर्जनों जेसीबी से फूलों की बरसात सांसद हनुमान बेनीवाल का रियां बड़ी कस्बे में पहुंचने पर एक दर्जन से अधिक जेसीबी से स्थानीय लोगो ने सांसद बेनीवाल पर जमकर फुल बरसाएं और भव्य स्वागत किया।
बजरी लीज धारक के खनन पट्टे हो निरस्त सांसद बेनीवाल ने अपने संबोधन में रियां सहित प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर लीज धारक मेघराज सिंह और उसके समूह के बजरी की लीज के खनन पट्टे निरस्त करने की बात कही,बेनीवाल ने राजस्थान में बजरी माफियाओं द्वारा पुलिस सहित लोगो पर किए गए दर्जनों हमलों का जिक्र करते हुए कहा की आज बजरी माफिया राजस्थान में समानांतर सरकार चला रहा है और भाजपा तथा कांग्रेस के नेताओ का खर्चा वो बजरी माफिया वहन कर रहा है और बड़ी बंदी पुलिस थानों में ली जा रही है।
बजरी को लेकर यह भी कहा सांसद ने
सांसद ने कहा बजरी माफिया ने रियां सहित प्रदेश भर में नदियों का अस्तित्व बिगाड़ दिया और पर्यावरण के साथ जमकर खिलवाड़ किया और एनजीटी और कृषि भूमि को बिना व्यवसायिक रूपांतरण के बहुत बड़ा अवैध स्टोक करके रखा है ऐसे में ड्रोन से इसका भौतिक सत्यापन करवाके लीज धारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए, सांसद ने बजरी की दर 100 रूपये प्रति टन तक करने, डेगाना व मेड़ता विधानसभा के लिए ट्रेक्टर से ले जाई जाने वाली बजरी को रॉयल्टी फ्री करने की मांग रखी। ईडी करे जांच सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा लीज के नाम पर बजरी के व्यापार में बड़ा अवैध लेन देन हुआ और इसकी जांच ईडी से करवाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजना चाहिए।
इन मुद्दो पर भी रखी बात
सांसद ने किसानो की सम्पूर्ण कर्ज माफी, टोल मुक्त राजस्थान,पेपर लीक मामलो की सीबीआई जांच,पेट्रोल डीजल पर कर घटाने, कृषि के लिए मुफ्त बिजली देने की मांग सहित कई मुद्दो पर आरएलपी का पक्ष रखा। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की उन्होंने लोक सभा में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात उठाई और जब भी जरूरत पड़ी तब हमेशा हर वर्ग की लड़ाई लड़ी,उन्होंने कहा की अन्याय करने वाला कितना ही ताकतवर हो, कितना ही बड़ा माफिया हो, जिसका पीछा मैंने किया उसे झुकना पड़ा,सांसद ने ओबीसी , एससी, एसटी आरक्षण सहित कई मुद्दो पर अपनी बात रखी , रियां,आलनियावास सहित आस पास के क्षेत्र में बजरी के अवैध स्टोक की जांच करवाने,फर्जी रवाना और फर्जी गाड़ी दिखाकर टीपी बनाने , एनजीटी के प्रावधानों की बजरी लीज धारक द्वारा धज्जियां उड़ाने सहित मामलो में लीज धारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की।
इन्होंने भी किया संबोधित
भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी व खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, दलित नेता सीताराम नायक, रोहित गुर्जर,नेमसिंह चौधरी, पुखराज सुथार सहित कई लोगो ने सभा को संबोधित किया।