नागौर: अवैध बजरी खनन व अवैध बजरी परिवहन मामले में पादूकलां पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने लूणी नदी क्षेत्र से अवैध बजरी भरकर परिवहन कर रहे 4 डंपर को जब्त करते हुए 4 ड्राइवर को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए डंपर वाहनों में अवैध बजरी भरी थी। फिलहाल पुलिस ने सभी डंपरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग टीम को सूचना दे दी है। अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद डंपर चालकों व बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।
ASI रामचंद्र ने बताया कि आधी रात के बाद पादूकलां थाना क्षेत्र से गुजर रहे NH-458 पर पालियास के पास कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। इस दौरान पुलिस दबिश की भनक लग जाने से अवैध बजरी भरे डंपरों को छोड़ माफिया और उनके गुर्गे मौके से भाग गए। इसके बाद पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन कर रहे 4 डंपर को जब्त करते हुए 4 ड्राइवर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।