जयपुर में 6th क्लास की बच्ची से गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

जयपुर में 6th क्लास की बच्ची से गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

जयपुर: मालपुरा गेट इलाके की छठी क्लास में पढ़ने वाली 11 वर्षीय बालिका से दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनको आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। एक आरोपी को पुलिस ने तब पकड़ा, जब वह परीक्षा देने स्कूल जा रहा था।

डीसीपी (साउथ) हरेंद्र महावर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजकुमार नागर (22) बूंदी जिले में नैंनवा क्षेत्र के पांडूला का रहने वाला है। वह मालपुरा गेट इलाके में किराए से रहता है। दूसरा आरोपी आशु कुमार सिंघल (19) सवाईमाधोपुर जिले में बौंली का रहने वाला है। जयपुर में मालपुरा गेट कृषि नगर में रहता है। ये दोनों ही आरोपी एक फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों में गहरी दोस्ती है। इनमें राजकुमार शादीशुदा है। आशु सिंहल एक ओपन यूनिवर्सिटी से 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है।

पुलिस के मुताबिक 11 वर्षीय बच्ची के पिता ने 18 अक्टूबर को मालपुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि 16 अक्टूबर को उनकी बेटी घर से कुछ दूर अपनी सहेली के घर जा रही थी। तभी राजकुमार और आशु सिंहल ने उसे अकेला देखा। दोनों ने बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद जगतपुरा होते हुए यूनिवर्सिटी झालाना के जंगलों में ले गए। वहां सुनसान पाकर बालिका के साथ दोनों युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

परिजन को बताई आपबीती तो सहम गए
इसके बाद बच्ची को डरा धमकाकर छोड़कर भाग निकले। वारदात के बाद बच्ची घर पहुंची। तब उसकी हालत देखकर माता-पिता को पता चला। तब वे सहम गए। वे बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया। इसके बाद एसीपी नेमीचंद खारिया, मालपुरा गेट थाना प्रभारी रायसल सिंह, सब इंस्पेक्टर अनिल शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने बच्ची के बयान लेकर दोनों आरोपियों को नामजद किया। इसके बाद पहले राजकुमार को पकड़ा। उससे पूछताछ में आशु कुमार सिंहल का पता चला। तब उसे भी 10वीं क्लास की परीक्षा देने जाते वक्त रास्ते में पकड़ लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *