नागौर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को अपने नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई की। सांसद ने नागौर सहित कई जिलों से आये लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना व उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। वहीं राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए आरएलपी के पदाधिकारियों ने भी सांसद से मुलाकात कर कई मुद्दो पर चर्चा की।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने की मुलाकात
मंगलवार देर शाम RLP के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने सांसद से उनके आवास पर मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की।
यह कहा सांसद ने
बेनीवाल ने कहा जिले के अधिकारियों को लोकहित से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने की जरूरत है। सांसद ने संपर्क पोर्टल, ऑनलाइन परिवाद जैसी व्यवस्था शुरू होने के बावजूद आम जन को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है,उन्होंने कहा अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे और जनता के कार्यों को प्राथमिकता दे।
निजी प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन
सांसद ने नागौर शहर में मुंडवा चौराहे पर एक निजी प्रतिष्ठान का उद्घाटन भी किया।