उदयपुर। गौ सेवा समिति,आहुति सेवा संस्थान एवं जन सहयोग से गौमाता में विकराल रूप से फैली हुई लंपी बीमारी से ग्रस्त गायों को बीमारी से राहत दिलाने के लिए विशेष प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि से युक्त लड्डू बलीचा स्थित नगर निगम द्वारा स्थापित आश्रय स्थल पर गायों को खिलाये गए।
गौ सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने गौ सेवा में निस्वार्थ भाव से लगे हुए कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इससे संबंधित किसी भी प्रकार की मदद करने की घोषणा की।
आहुति सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि विशेष प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि से भरपूर लड्डू बाजरी का आटा, गुड,तेल ,अजवाइन,हल्दी ,सौंठ ,काली मिर्ची ,चारोली, सेंधा नमक के सम्मिश्रण से बने हुए हैं।
डॉ. मेनारिया ने बताया कि यह लड्डू लंपी बीमारी में कमजोर हुई गायों को शारीरिक रूप से मजबूत करने एवं उन की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विशेष उपयोगी हैं। इस अवसर पर बुलट भाई, संपत लाल माहेश्वरी,राकेश झंवर,देवेंद्र वरदार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।