नागौर में चोरो ने RMGB बैंक में पिस्तौल दिखाकर 90 हजार लूटे, पुलिस ने कराई नाकाबंदी

नागौर: जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के रुण गांव में दिनदहाड़े राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की ब्रांच से चोरो ने 90 हजार रुपए लूट लिए। वारदात को बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के दिखा कर चोरी को अंजाम दिया। लुटेरे हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बैंक में घुसे और महज 2 मिनट में केश काउंटर में रखे 90 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बैंक के CCTV कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है, जिनसे आरोपियों की पहचान होने में मदद मिल सकती है। जगह-जगह पुलिस टीम लुटेरों की तलाश कर रही हैं।

मुंडवा CO विजय सांखला ने बताया कि दोपहर के एक बजे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की रुण ब्रांच में ज्यादा ग्राहक नहीं थे। अचानक कंधों पर बैग लटकाए 2 नकाबपोश युवक हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बैंक में दाखिल हुए और स्टाफ पर पिस्तौल तानकर धमकी देने लगे। इससे पहले की बैंक स्टाफ कुछ समझ पता लुटेरों ने बैंक का दरवाजा बंद कर दिया और सभी को चुपचाप रहने को कहा। बैंक में मौजूद लोगों के हाथ खड़े करवा एक साइड में कर दिया और कैशियर की केबिन में जाकर 90 हजार की नकदी को उठाकर बेग में भरकर चलते बने। ये पूरी वारदात बैंक के CCTV कैमरों में भी कैद हुई है। लुटेरे मेड़ता रोड की तरफ भागे हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके की सभी रोड्स के CCTV फुटेज जांचे जा रहे है। फिलहाल लुटेरों की तलाश में जिले भर में नाकेबंदी करवा दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *