मोर की अंतिम विदाई एक सैनिक के सम्मान की तरह हुई
झुुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं में शुक्रवार को एक अनूठी अंतिम यात्रा निकाली गई। शव तिरंगे में लिपटा हुआ था। बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। लोगों में उत्सुकता हुई कि कौन शहीद हो गया, लेकिन जब अर्थी पर शव देखा तो हर कोई संवेदनाओं से भर उठा। यह शव था राष्ट्रीय पक्षी…
