CDS बिपिन रावत के साथ शहीद हुए झुंझुनूं के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह

स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह

झुंझुनू: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शहीद हुए हैं। वे घलड़ाना गांव के रहने वाले थे। इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर (Mi-17V5) को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को-पायलट कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे। इस हादसे में 13 की मौत हो गई है। इसमें ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी मौजूद थे। पूरा परिवार जयपुर से घलड़ाना (झुंझुनूं) के लिए निकल चुका है।

स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह का परिवार वर्तमान में जयपुर में ही रहता है। उनके पिता रणधीर सिंह राव एक्स नेवी अफसर हैं। उनकी बहन भी इंडियन नेवी में है। वो माता-पिता के इकलौते बेटे थे। शादी दो साल पहले ही हुई थी। परिवार ने बताया कि पार्थिव देह गुरुवार को देर शाम तक झुंझुनूं पहुंच सकता है। चचेरे भाई राजेंद्र राव ने बताया कि कुलदीप बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे। सरल स्वभाव के कुलदीप बहुत ही मिलनसार थे। उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक था।

हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ साथ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साई तेजा और हवलदार सतपाल शहीद हुए। इस हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे हैं, जिनका वेलिंगटन के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *