खिरोड़(नवलगढ़)। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत खिरोड़ गांव में लगे शिविर में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने शिरकत की। खिरोड़ गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगे शिविर में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को विभागवार समस्या समाधान के निर्देश भी दिए। विद्यालय स्टाफ ने विधायक डॉ. शर्मा का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।
विधायक डॉ. डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा, “अगले सत्र से खिरोड़ में विज्ञान संकाय खुलेगा। तुर्काणी जोहड़ी में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा। खिरोड़ में पेयजल सुविधाओं का विस्तार होगा। खिरोड़ से सेवानगर तक सड़क बनेगी। धूकलराम गढ़वालों की ढाणी से सीकर सीमा तक 2किमी. सड़क बनेगी। कैमरी की ढाणी से बेरी सीमा तक सड़क बनेगी। खिरोड़ स्कूल में फर्नीचर के लिए विधायक कोष से 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। विधायक कोष से खिरोड़ में 10 हाईमास्क लाइट लगाई जाएंगी।”
विधायक डॉ. शर्मा की प्रेरणा से किशोर सिंह मिठारवाल ने मौके पर ही उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन दान की। इस दौरान प्रधान दिनेश सुंडा, उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, सरपंच महावीर भांबू, एसडीओ सुमन सोनल, जिपस बजरंगलाल जांगिड़, तहसीलदार महेंद्रसिंह मूंड, डीईओ अमरसिंह पचार, उपसरपंच प्रहलाद धानिया, विद्युत एक्सईएन हरिराम कालेर, पीडब्लूडी एईएन महेंद्र सैनी, जलदाय एईएन राकेश ओला, पूर्व सरपंच किशोर मिठारवाल, सीताराम शर्मा, गोरुराम ख्यालिया, सतीश भींचर, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, प्रधानाचार्य बलवीरसिंह कृष्णियां, शिक्षाविद जोरावरसिंह, राजेश कटेवा, भगवान कुलदीप, हबीब चोबदार, मदनलाल गुर्जर, चौथमल कुलदीप, श्यामसुंदर शर्मा, योगेंद्रसिंह, सुल्तान कुमावत, सुरेश शाह, कृष्णकांत शर्मा, केशरदेव जांगिड़, श्यामसुंदर व्यास, हरिसिंह मेड़तिया, सांवतराम, फूलचंद कुलदीप, सीताराम मेड़तिया, जयप्रकाश शर्मा, महावीर ख्यालिया, प्यारेलाल मीणा सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण व पंचगण तथा विभिन्न विभागों के कार्मिक व अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहे। प्रदीप शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।