होटल फोर्ट रजवाड़ा लोन स्कैम मामले में SBI के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को मिली जमानत

होटल फोर्ट रजवाड़ा लोन घोटाला मामले में एसबीआई के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को मिली जमानत

जैसलमेर : SBI के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को होटल फोर्ट रजवाड़ा के लोन स्कैम मामले में मंगलवार को जमानत मिल गई। ADJ दलपत सिंह राजपुरोहित ने उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें 1 लाख के निजी मुचलके और 50-50 हजार के दो जमानती मुचलके पर जमानत दी। उन्हें 15 नवंबर को दोबारा कोर्ट में पेश होने के भी आदेश दिए गए हैं।

होटल फोर्ट रजवाड़ा लोन स्कैम में हुए थे गिरफ्तार
जैसलमेर की होटल फोर्ट रजवाड़ा के लोन मामले में चौधरी को 31 अक्टूबर को दिल्ली स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था। 1 नवंबर को जैसलमेर सीजेएम कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जेल में एक दिन गुजारने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर जवाहर अस्पताल में एडमिट थे। मंगलवार को एडीजे कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर दिया।

चौधरी पर प्रॉपर्टी बेचने का लगा है आरोप
होटल फोर्ट रजवाड़ा ने 2008 में 24 करोड़ रुपए का लोन एसबीआई से लिया था। आरोप है कि जब होटल ने लोन की पूरी किस्त नहीं भरी तो रिकवरी के लिए बैंक ने लोन के एवज में आरबीआई नियम के विरुद्ध जाकर प्रॉपर्टी को जब्त करके एनपीए कर लिया। आरोप है कि बाद में प्रॉपर्टी को गलत तरीके से बेच भी दिया गया। इस मामले में जैसलमेर सीजेएम कोर्ट ने चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *