जैसलमेर : एसीबी की जोधपुर ग्रामीण टीम ने जैसलमेर में कार्रवाई है। एसीबी ने उपनिवेशन विभाग के एक वरिष्ठ सहायक को 18.25 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। तीन फाइल क्लियर करने के एवज में यह घूस राशि तीन लोगों से ली गई थी।
एसीबी के उपमहानिरीक्षक कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि सूचना मिली कि एक निजी कार से भारी मात्रा में रुपये लेकर कोई व्यक्ति जैसलमेर से जयपुर जा रहा है। जिसके बाद टीम ने गुरुवार सुबह रामपुरा टोल नाके र एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली। कार चलाने वाले ने बताया कि वह उपनिवेशन विभाग के नाचना कार्यालय में वरिष्ठ सहायक है।
एसीबी को कार की पीछे की सीट पर कपड़े के दो बैग में रखे 18.25 लाख रुपए मिले। ऐसे में एसीबी ने राशि को संदिग्ध मानते हुए कैलाश चंद को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए वरिष्ठ सहायक के घर की तलाशी ली जा रही है। उसपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में कैलाश चंद ने बताया कि नरेंद्रसिंह आरएएस उपायुक्त उपनिवेशन नाचना ने यह राशि जयपुर में स्थित अपने घर पर पहुंचाने के लिए दी थी।