पंचर की दुकान पर देखते ही देखते जमीन में समा​​​ गए 5 युवक, वीडियो हुआ वायरल

युवक

जैसलमेर : नाले के ऊपर रखी पट्टी धंसने से पांच युवक नीचे दब गए। एक बाइक भी पांचों के ऊपर गिर गई। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक बात करते-करते अचानक जमीन में जाते नजर आ रहे है। मामला जैसलमेर का है। दरअसल, रेलवे स्टेशन से आगे बाबा बावड़ी में मुख्य सड़क पर श्रवण चौधरी की टायर पंचर की दुकान है। दुकान के बाहर से ही पुराना बरसाती नाला गुजरता है। नाले को ऊपर से पत्थर की पट्टियों से ढका गया है। फिलहाल नाला सूखा है। दुकानदार के साथ दो युवक काम कर रहे थे।

इस दौरान बोलेरो सवार दो युवक गाड़ी का पंचर सही करवाने आए। एक युवक बैठककर पंचर निकालने लगा। बाकी के चार लोग खड़े होकर बात करने लगे। नाले पर एक बाइक, टायर और अन्य औजार रखे थे। इस दौरान अचानक नाले की पट्टी टूट गई। देखते ही देखते पांचों युवक बाइक सहित नाले में गिर गए। गनीमत रही कि नाला सूखा था और हल्की चोट ही आई। युवक खुद ही नाले से बाहर आए और बाइक को निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *