जैसलमेर: अब जैसलमेर एयरपोर्ट से देश के चार बड़े शहरों जयपुर, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए भी सीधे फ्लाइट मिल सकेगी। स्पाइस जेट पहली बार संडे को भी हवाई सेवाओं का संचालन कर रही है। इससे अब वीकेंड टूरिज्म को काफी बेनिफिट मिलने की संभावना है। कोरोना काल के समय से बंद हुई हवाई सेवाएं फिर शुरू होने जा रही हैं। फ्लाइट दोबारा शुरू होने से अब ज्यादा से ज्यादा सैलानी जैसलमेर आ सकेंगे और पर्यटन व्यवसाय फिर शुरू हो सकेगा। इसको लेकर एयरपोर्ट अथोरिटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पहली बार संडे को मिल रही है फ्लाइट
स्पाइस जेट के फ्लाइट शेड्यूल में पहली बार संडे को भी फ्लाइट उड़ाने का निर्णय लिया गया है। जिससे उन लोगों में काफी खुशी है, जो अपना वीकेंड हॉलिडे प्लान करते हैं। अब वे लोग रविवार को भी हवाई सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। सबको उम्मीद है कि इस बार सर्दियों में ज्यादा से ज्यादा सैलानी जैसलमेर आएंगे। जैसलमेर के लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुंबई, दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु से सीधी फ्लाइट है। उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक जैसलमेर सभी राज्यों से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा। भारत में कहीं से भी व्यक्ति कम समय में ही जैसलमेर पहुंच सकेगा। जैसलमेर में सैलानियों का जमावड़ा भी बढ़ जाएगा।
स्पाइस जेट ने 1 हज़ार के करीब बढ़ाया हवाई किराया
स्पाइस जेट की हवाई सेवाएं 31 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस बार यात्रियों के लिए महंगी साबित हो रही है। स्पाइस जेट ने इस बार अपनी हवाई सेवाओं के किराए में एक हज़ार रुपए तक की बढ़ोतरी की है। पिछले साल जहां मुंबई-जैसलमेर और दिल्ली-जैसलमेर का हवाई किराया 4500 रुपए के करीब था वहीं इस साल कंपनी ने 5500 रुपए से किराये की शुरुआत की है। वहीं जयपुर पिछले साल जहां 3400 रुपए से शुरू होता था वहीं इस बार 4 हज़ार से लेकर 4500 तक शुरू हो रहा है।