उदयपुर। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूर्ण होने के बाद RLP संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पार्टी के उम्मीदवार उदयलाल डांगी व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग की मौजूदगी में कहा कि RLP वल्लभनगर में चुनाव जीत रही है। उन्होंने शांतिपूर्वक मतदान के लिए वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
RLP के उम्मीदवार उदयलाल डांगी ने कहा कि RLP की पूरी प्रदेश टीम ने यहां कैम्प करके रात-दिन एक किया और और वल्लभनगर की 36 कौम की जनता ने उनका सहयोग किया इसलिए वो जीत के प्रति आश्वस्त है।