विप्र फाउंडेशन ने दो सौ विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त किए संयोजक

विप्र फाउंडेशन ने दो सौ विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त किए संयोजक इंदिरा गांधी विधान सभा डि‍जिटल म्‍यूजियम आमजन नि:शुल्‍क देख सकेंगे 15 सितम्‍बर से, रविवार को खुला रहेगा म्‍यूजियम

जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्र में सहोदर समूह बनाए हैं। ये सहोदर अपनी-अपनी विधानसभाओं में शत प्रतिशत मतदान हेतु जन जागृति अभियान चलाएंगे। आज संस्था की ओर से विधानसभाओं के सहोदर समूह संयोजकों की सूची जारी की गई। संस्था के संस्थापक सुशील ओझा ने बताया कि समाज की सौ प्रतिशत वोटिंग करवाने में सहोदर प्रभावी भूमिका निभाएंगे।

अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेतृत्वगण सभी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और सहोदरो की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करेंगे। सहोदर समितियां जोनल अध्यक्ष, प्रभारी और पर्यवेक्षकगण के मार्गदर्शन में कार्य करेगी। ओझा ने बताया कि इस बार का निर्वाचन कई मायनो में अत्यंत महत्वपूर्ण है। विप्र फाउंडेशन ने सभी प्रमुख पार्टियों को प्रदेश हित के मुद्दों का मांग पत्र सौपा है और इन मांगों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का आग्रह किया है। जो जनहित का साथ देगा उनका साथ देना मानवीय धर्म है और ब्राह्मण समाज दृढ़ता के साथ यह धर्म निभाएगा।

विप्र फाउंडेशन ने शत प्रतिशत मतदान हेतु आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रथम चरण में 10 लाख पत्रक वितरण का भी निश्चय किया है। इसके अलावा रैली, डोर टू डोर कैंपेन, रेडियो, टेलीविजन और समाचार पत्रों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *