जयपुर: यूटीबी कार्मिक संघ के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि बताया कि यूटीबी कार्मिक कोविड वैश्विक महामारी से लगातार कार्य कर रहे हैं। लेकिन सरकार और अधिकारियों द्वारा हमेशा कार्मिकों के साथ सौतला व्यवहार किया जाता है ना ही तो आज तक सरकार ने कोई यूटीबी का कैडर बनाया ना ही संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल किया। इसके अलावा कई जिलों के संस्थानों में ना तो कार्मिकों को मातृत्व अवकाश दिया जाता है ना ही पितृत्व अवकाश दिया जाता है नहीं किसी तरह के इमरजेंसी अवकाश के आदेश है। जिसके कारण संस्थानों में अधिकारी कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं।
विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को पूर्व में भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन कर्मचारियों की कोई भी मांग नहीं मानी गई नहीं गई है जिसके कारण कर्मचारीयों में अत्यंत आक्रोश है। शर्मा ने बताया कि 29 सितंबर को स्वास्थ्य भवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी मांगे नहीं माने तक महापडाव की भी घोषणा की है।