जयपुर। राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स का आयोज़न शुक्रवार को जयपुर के बिरला सभागार में किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स ऐविडेन्स बेस्ड प्रेक्टिस पर की जा रही है। इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में राजस्थान एवं अन्य सभी राज्यों के तक़रीबन 1700 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन करवाया हैं जिनमे नर्सिंग के क्षेत्र में कार्यरत् प्रिंसिपल एवं नर्सिंग अधिकारी, कर्मचारी भाग ले रहें हैं।
राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकान्त शर्मा ने बताया की नेशनल कॉन्फ्रेन्स के उदघाटन समारोह ( प्रातः 11 बजे )के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, निदेशक (जन स्वास्थ्य), राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के पदेन अध्यक्ष डॉ. रविप्रकाश माथुर एवं निदेशक (अराजपत्रित) सुरेश नवल शिरकत करेंगे।
राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में वर्तमान में प्रचलित विश्वस्तरीय तकनीकी की जानकारी प्रदान करना हैं जिससे की अस्पतालों में बेहतरीन चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके। डॉ शर्मा ने बताया की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से वक्ता अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। जिसके प्रथम सेशन में डॉ. जुडित एंजेलिटा प्रोफसर एण्ड डीन मनीपाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग मनीपाल, द्वितीय सेशन में डेजी थॉमस फारमर रजिस्ट्रार दिल्ली नर्सिंग कौंसिल, तृतीय सेशन में अमनदीप कौर अमृतसर पंजाब, चतुर्थ सेशन में सुजा बेबी प्रिंसीपल सीएसआई कॉलेज ऑफ नर्सिंग, केरल एवं डॉ. कमलेश शर्मा एम्स भटिण्डा विचार-विमर्श करेंगें, साथ ही कार्यशाला में साइंटिफिक पेपर प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा किया जायेगा।