जयपुर। वित्तीय क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रविकाश फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का विस्तार करते हुए गुरुवार को नागौर में नवीन शाखा का शुभारम्भ किया गया। रविकाश के डायरेक्टर विकास ओझा और रवि ढींगरा ने बताया की नवीन शाखा का शुभारम्भ एक समारोह में क्लस्टर हेड रिचा पंवार ने किया। इस अवसर पर सोमेंद्र सिंह क्लस्टर हेड और सीए सुरेश पारीक लोकेशन हेड भी उपस्थित थे।
रविकाश के डायरेक्टर विकास ओझा और रवि ढींगरा ने बताया कि राजस्थान में विस्तार करने के बाद अब अगले चरण में दिल्ली, पुणे, चंडीगढ़ और बंगलौर में भी संस्था की नवीन शाखाओं का शुभारम्भ किया जाएगा। रविकाश का देश के सभी प्रमुख शहरों में अपनी शाखा खोलने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया की फिलहाल उनकी संस्था राजस्थान में हर माह करीब 110 करोड़ का लोन विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से जरूरतमंदों को उपलब्ध करवा रही है।