नर्सिंग स्टाफ़ से मेरा क़रीबी रिश्ता – मुख्यमंत्री गहलोत

- राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस का आयोज़न

जयपुर। राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के तत्वाधान में बिरला सभागार में राज्य में नर्सिंग अनुसंधान के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए द्वितीय नेशनल नर्सिंग कांफ्रेंस का आयोजन शुक्रवार को मख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

रजिस्टर डॉक्टर शशिकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही रजिस्ट्रार डॉ. शर्मा द्वारा बुके भेंटकर एवं साफ़ा पहनाकर मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का अभिनंदन किया।

- राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस का आयोज़न

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने उद्बोधन में कोरोना काल में नर्सेज द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों को सराहा एवं बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए नर्सेज का अहम योगदान रहता है। मुख्यमंत्री ने नर्सेज द्वारा आयोजित कराए जाने वाले रक्तदान शिविरों में जो उल्लास रहता है उसकी सराहना की साथ ही कहा कि मेरा इनसे बहुत नज़दीकी रिश्ता है और पता ही नहीं लगा कि कैसे इनसे मेरा लगाव हो गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को बढ़ावा देने एवं नर्सिंग सेवाओं के स्तर को बढ़ाने के लिए राज्य के प्रत्येक ज़िले में राजकीय नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की गई। उन्होंने नर्सिंग संवर्ग को उनकी सभी माँगो पर सकारात्मक रुख़ से दिखाने के लिए कहा ।यहाँ यह जानकारी देते हुए राजस्थान नर्सिंग कोंसिल के रजिस्ट्रार डा शशिकांत शर्मा ने बताया कि यह कान्फ्रेस एविडेंस बेस्ड प्रैक्टिस पर कार्य योजना की थीम पर सम्पन्न हुई जिसमें राजस्थान समेत अन्य राज्यों के 1700 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर टी एच लागू कर देश में स्टेट मॉडल के रूप में पहला राज्य बना। चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने नर्सिंग कौंसिल को ई काउंसिल बनाकर समय पर एवं सुचारू रूप से परीक्षाएं कराने एवं हज़ारों नर्सिंग छात्रों के पंजीयन त्वरित गति से करा कर नये आयाम स्थापित करने के लिए नर्सिंग कौंसिल को शुभकामनाएं प्रेषित की। जन स्वास्थ्य निदेशक एवम राजस्थान नर्सिंग कॉन्सिल के पदेन अध्यक्ष डॉक्टर रवि प्रकाश माथुर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से चिकित्सा शिक्षा एव चिकित्सा के क्षेत्र में वर्तमान में प्रचलित विश्वस्तरीय तकनीक की जानकारी मिलती है जिससे अस्पतालों में दी जानें बाली चिकित्सा सेवाओ की गुणवत्ता में उत्कृष्टता आती है।

- राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस का आयोज़न

रजिस्ट्रार डॉक्टर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कौंसिल द्वारा जारी स्मारिका का विमोचन मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया। शर्मा ने बताया कि कॉन्फ़्रेन्स में पाँच सैशन आयोजित हुए इन सभी में अनुभव,ज्ञान और नर्सिंग क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी का आदान प्रदान किया गया। इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस के प्रथम सेशन में डॉक्टर जुडित एंजेलिटा प्रोफैसर एंड डीन मणिपाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग मणिपाल , द्वितीय सेशन में डेजी थॉमस पूर्व रजिस्ट्रार दिल्ली नर्सिंग काउंसिल, तृतीय सेशन में अमनदीप कौर अमृतसर पंजाब, चतुर्थ सेशन में सुजा बेबी, प्रिंसिपल सीएसआई कॉलेज ऑफ नर्सिंग केरला एवम डॉक्टर कमलेश शर्मा प्रिंसिपल एआईआईएमएस भटिंडा ने व्याख्यान दिया।

इस नेशनल कांफ्रेस के विशिष्ठ अतिथियों मे इण्डियन नर्सिंग कोंसिल के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. जोगेंद्र शर्मा, पंजाब नर्सिंग कोंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. पुनीत गिरधर, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्विद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. श्रीभान सिंह मुद्ग़ल रहे। इस कॉन्फ्रेंस में नर्सिंग नेता नरेन्द्र सिंह शेखावत, पुरूषोत्तम कुम्भज, मिथलेश टांक, ओमप्रकाश स्वामी समेत सैंकड़ों नर्सिंग कार्मिको ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *