जयपुर: रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के 44 सदस्यों ने नेपाल के विभिन्न स्थानों का सकुशलता के भ्रमण संपन्न हुआ। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3292 राजेंद्र प्रसाद डोरजु एवं अन्य पदाधिकारी, प्रेसिडेंट केपी उपाध्याय जी के साथ फ्लैग एक्सचेंज एवं मीटिंग संपन्न हुई। दोनों ओर से रोटरी के द्वारा किए जा रहे शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यक्रमों का जानकारी दी गई।
दोनों रोटरी डिस्ट्रिक्ट के बीच चली आ रही आपसी सहायता को और बढ़ाने का निर्णय हुआ। प्रेसिडेंट विष्णु बिरला की तरफ से रोटरी क्लब राजधानी काठमांडू के सभी सदस्यों को राजस्थान भ्रमण का न्योता दिया। प्रेसिडेंट विष्णु बिरला जी ने बताया कि सदस्यों ने काठमांडू पोखरा मनोकामना देवी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी का ऐतिहासिक भ्रमण कर विश्व भर की शांति के लिए प्रार्थना की है। सेक्रेटरी सुशील गोयल एवं कार्यक्रम सयोजक मनोज जी काल्या के देखरेख में पूरा भ्रमण पूर्ण हुआ।