हनुमानगढ़: जिले के मक्कासर कस्बे में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण था कि बाइक पर बैठे पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की घायल हो गई। घटना पर मौजूद लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बाप-बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल को इलाज के लिए भर्ती कर लिया।
एएसआई जसकरण सिंह ने बताया कि गुरजंट सिंह अपनी बेटी कुलविंदर कौर और उसकी सहेली ऋतु को कोचिंग सेंटर पर छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से भाग निकला। लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने गुरजंट सिंह और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि ऋतु को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। पुलिस की टीम मक्कासर सहित आस-पास के क्षेत्रों में सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।