हनुमानगढ़ में विप्र फाउंडेशन ने किया डॉ. अर्चना शर्मा का सम्मान

हनुमानगढ़ में विप्र फाउंडेशन ने किया डॉ. अर्चना शर्मा का सम्मान

हनुमानगढ़: विप्र फाउंडेशन के जिला कार्यलय सनराईज इंस्टिट्यूट पर राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉक्टर अर्चना शर्मा का प्रथम बार हनुमानगढ़ पहुचने पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने की डॉक्टर अर्चना शर्मा का स्वप्रथम स्वागत तिलक लगा कर व शाल ओढा कर पुष्पा पारीक सोनिया शर्मा नेहा शर्मा व खुशबू शर्मा ने किया।

अश्विनी पारीक ने विप्र फाउंडेशन के द्वारा चल रहे समाजिक कार्यो की श्रेणी में राज्य में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का निर्माण जयपुर में किया जा रहा है। जिससे समाज की प्रतिभाये तैयार होकर राजकीय सेवा में उच्च पद परआसीन होगी। इसी तरह देश व्यापी स्तर पर अरुणाचल प्रदेश में 51 फीट की प्रतिमा, तेज मूर्ति परशुराम विप्र फाउन्डेशन के द्वारा स्थापित की जा रही है, जिसकी भगवान परशुराम कुंड आमन्त्रण रथ यात्रा 15 दिसम्बर को हनुमानगढ़ पहुंचेगी। जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा द्वारा बताया गया की विप्र फाउंडेशन हनुमानगढ़ के द्वारा पूजा अर्चक कोर्स का आर एस एल डी सी के तत्वाधान में निशुल्क प्रशिक्ष्ण शुरू किया जा रहा है। जिसमे कर्म काण्ड पूजन विधि व् ज्योतिष सम्बन्धी प्रशिक्ष्ण देकर कोशल बढाया जाएगा।

साथ ही कार्यक्रम में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्ष्ण एव कोशल सवर्धन योजना के पोस्टर का भी विमोचन समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा के किया गया, साथ ही विधिवित रूप से फॉर्म की कॉपी महिला अभियार्थी को दी गई, डॉक्टर अर्चना शर्मा के द्वारा विप्र फाउंडेशन के कार्यो की सरहना की गयी, उन्होंने समाज से एक मुखी होकर आगे आने की बात की, उन्होंने सभी ब्राह्मण संगठनों को भगवान परशुराम जी के एक बैनर पर आकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया की ब्राह्मण समाज सभी धर्म व् जातियों के कल्याण की बात करता है उन्होंने समाजिक समरसता के कार्य पर बल दिया।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री अर्चना शर्मा, प्रहलाद शर्मा, एल डी तावनिया, कालू राम शर्मा, विशाल पारीक, संतोष राजपुरोहित रामकिशन पारीक आदि का अभिन्दन मोमेंटो देकर किया गया, कार्यक्रम में महावीर प्रसाद शर्मा, जसवीर शर्मा, दिनेश दाधीच, अश्विनी पारीक, आनन्द जोशी लोकेश शर्मा , ओम शर्मा , अनिल तिवाड़ी वेद शर्मा, महेंद्र चतुर्वेदी राजेन्द्र पटवारी सावन पाईवाल, चंचल पारीक, रोहित शर्मा, यादवेन्द्र शर्मा कुलदीप शर्मा , हेमंत शर्मा विक्की त्रिपाठी, गणेश तवानिया , संदीप तावानिया, बलदेव सारस्वत, शिव भगवान सारस्वत,श्याम सारस्वत दीपक शर्मा विशाल शर्मा तथा महिला टीम से लेखसरी तिवाड़ी, पुष्पा पारीक, सोनिया शर्मा, खुशबु शर्मा, नेहा शर्मा, सुचिता शर्मा अदि जन मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *