नई बेसिक लाइफ स्पोर्ट (बीएलएस) 108 एम्बूलेंस को हरी झण्डी दिखाकर भादरा ब्लॉक किया रवाना

नई बेसिक लाइफ स्पोर्ट (बीएलएस) 108 एम्बूलेंस को हरी झण्डी दिखाकर भादरा ब्लॉक किया रवाना

हनुमानगढ़। राज्य सरकार की तरफ से से भेजी गई बेसिक लाइफ स्पोर्ट (बीएलएस) 108 एम्बूलेंस को मंगलवार 27 दिसम्बर को जिले के जरूरतमंद नागरिकों को समर्पित की। इस एम्बूलेंस का उपयोग भादरा ब्लॉक के घेऊ व भिरानी की पुरानी 108 एम्बूलेंस के स्थान पर उपयोग में लिया जाएगा, जहां गम्भीर मरीजों को उच्च संस्थान पर रैफर किया जा सकेगा। स्वास्थ्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर ने बीएलएस 108 एम्बूलेंस को हरी झण्डी दिखाकर भादरा ब्लॉक के लिए रवाना किया। उनके साथ सीएमएचओ कार्यालय के समस्त स्टाफ एवं कम्पनी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभी हाल ही में समस्त जिलों में 167 नई बीएलएस 108 एम्बूलेंस भेजी गई है, जिसमें से दो एम्बूलेंस मंगलवार दोपहर हनुमानगढ़ पहुंच गई। उन्होंने कहा कि इलाज के अभाव में जिले के किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जानी चाहिए। इसके लिए जो भी मूलभूत सुविधाओं की जरूरत होगी, उन्हें दी जाएगी। ऐसे में भादरा ब्लॉक में पुरानी हो चुकी 108 एम्बूलेंस के स्थान पर नई एम्बूलेंस भेजी जा रही है। अब गंभीर रोगी को किसी भी उच्चतम संस्थान पर अतिशीघ्र भेजा जा सकेगा। उन्होंने चिकित्सकीय सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं व्यवस्थाओं में दिन-प्रतिदिन विस्तार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *