नई बेसिक लाइफ स्पोर्ट (बीएलएस) 108 एम्बूलेंस को हरी झण्डी दिखाकर भादरा ब्लॉक किया रवाना
हनुमानगढ़। राज्य सरकार की तरफ से से भेजी गई बेसिक लाइफ स्पोर्ट (बीएलएस) 108 एम्बूलेंस को मंगलवार 27 दिसम्बर को जिले के जरूरतमंद नागरिकों को समर्पित की। इस एम्बूलेंस का उपयोग भादरा ब्लॉक के घेऊ व भिरानी की पुरानी 108 एम्बूलेंस के स्थान पर उपयोग में लिया जाएगा, जहां गम्भीर मरीजों को उच्च संस्थान पर…