हनुमानगढ़: डबवाली अग्नि त्रासदी की 27वीं बरसी पर उपमंडल नागरिक अस्पताल में आयोजित शिविर में 600 लोगों ने रक्तदान करके 23 दिसंबर 1995 को अग्नि त्रासदी में मारे गए 442 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपमंडल नागरिक अस्पताल में सामाजिक संस्था अपने ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। यहां एसडीएम शंभु राठी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विकास यादव, उनकी पत्नी कुसुम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अमनदीप कुमार, रतिया के तहसीलदार विजय मोहन स्याल, डबवाली नगरपरिषद के एक्सइन राकेश पूनिया, जेई सुशील श्योराण, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विशाल ज्याणी समेत 600 लोगों ने रक्तदान किया। उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार भी शिविर में पहुंचे। उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। शिविर में बठिंडा के दो, सिरसा के तीन ब्लड बैंक रक्त एकत्रित करने पहुंचे थे