नई दिल्ली: प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति कोविंद ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह का इस्तीफा मंजूर कर दिया है। इसी के साथ मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह के मंत्रालयों का अतिरिक्त प्रभार दूसरे मंत्रियों को दे दिया गया है। इन दोनों ही मंत्रियों का राज्यसभा कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का प्रभार और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का प्रभार दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने आज अपने पद से इस्तीफा दिया है। वे अल्पसंख्यक मामलों का विभाग संभाल रहे थे। नकवी आज अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे। इसके साथ ही इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह की भी आज कैबिनेट की आखिरी बैठक थी। इस बैठक में पीएम मोदी ने मंत्री के तौर पर नकवी के योगदान की तारीफ की थी।