चाकसू : चाकसू के जगन्नात विश्वविद्यालय के सभागर में शनिवार को कांग्रेस की ओर से दिवाली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक दूसरे को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये दी। कार्यक्रम की शुरूआत मांं सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर की। वही इस अवसर पर समारोह मे राज्य व जिला स्तर पर विजय होने वाली खेल प्रतिभाओं को विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया। समारोह में स्कूल की बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक प्रोग्राम की आकर्षक प्रस्तुति भी दी गयी।
वही विधायक सोलंकी ने समारोह में आये लोगो को सम्बंधित करते हुए कहा कि दिवाली मिलन सनरोह जैसे समारोह से लोगो मे मोहब्बत बढ़ती है और इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिये। सोलंकी ने 3 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज चाकसू उपखण्ड में जो चुनावी एजेण्डा में घोषणा की गई थी वो सभी करीब -करीब पूरी हो गयी है और कुछ और रह भी गयी है वो भी शीघ्रता से करवा दी जाएगी।
सोलंकी ने जिला व राज्य स्तर पर चयन होने वाले खिलाड़ियों के साथ साथ उनके स्कूल के प्राचार्य व शारिरिक शिक्षको भी धन्यवाद दिया। बाद में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। समारोह में नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बेरवा, उपाध्यक्ष सीताराम गुर्जर, जिला परिषद सदस्य जयनारायण अमावता, सुरेंद्र सिंह बराला, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डॉ रफीक, शहजाद नागोरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन लाल चोधरी, पूर्व मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, उपाध्यक्ष अवध शर्मा, शिवप्रताप हरषाना, चाकसू, माधोराजपुरा व कोटखावदा पंचायत समितियों से सरपंच गण, पंचायत समिति सदस्य गण, नगरपालिका के पार्षद गण, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चौधरी, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर,राजेन्द्र गुर्जर, लल्लू लाल कुमावत, जयकिशन नारोलिया सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
साथ ही उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, थाना अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कई विद्यालयों के प्रिंसिपल सहित सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।