चाकसू : विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने ग्राम पंचायत तामडिया में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी। न तो धन की कमी आएगी और न विकास कार्यों की कमी आएगी। कृषि मंडी चेयरमैन हरि नारायण चौधरी ने विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ग्राम पंचायत तामडिया में विकास कार्यों के लिए संपूर्ण ग्राम पंचायत की ओर से आभार व्यक्त किया।
ग्राम पंचायत तामड़िया( चाकसू) के ग्राम सेवा सहकारी समिति के “गोदाम व कार्यालय-भवन” का लोकार्पण व खेजड़ी बुजुर्ग के बांध के “मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य” एवं खेजड़ी बुजुर्ग व धायलो की ढाणी तामड़िया में “सामुदायिक-भवन” व तामड़िया से भैरूजी महाराज तक “रोड-लाइट” एवं “सीसी-सड़क” का लोकार्पण समारोह में चाकसू-विधायक आदरणीय वेदप्रकाश सोलंकी, चाकसू कृषि उपज मंडी के चेयरमैन हरिनारायण चौधरी ने लोकार्पण किया।
इस मौके पर तामड़िया सरपंच मुकेश चौधरी, टुमलीकाबास सरपंच कानाराम बागडा, कादेडा सरपंच श्रवण मीणा, देहलाला सरपंच बाबूलाल शर्मा, उप सरपंच जगदीश गुर्जर, सभी वार्डपंच सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।