खेलों से बढ़ती आपसी भाईचारे की भावना : पायलट

- चाकसू के जगन्नाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर वुडबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आगाज

0
539
पायलट

चाकसू। चाकसू के जगन्नाथ विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया एसोसिएशन के वुडबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि पायलट ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। खेलों के द्वारा व्यक्ति शरीर के विकास के साथ साथ देश व राज्य का नाम भी रोशन करता है।

उन्होंने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नही है। यहीं से राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरकर सामने आते हैं। वही युवाओं से कहा कि आप अपने गांव स्तर पर खेल गतिविधियों के साथ साथ विभिन्न सामाजिक बुराईयों के प्रति भी लोगों को जागरूक करें ताकि समाज में फैली बुराइयां खत्म हो व समाज के युवा आगे बढ़े।

पायलट

वही चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतरीन मंच प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों में एक नए जोश का संचार होता है और वे बड़ी प्रतियोगिताओं में कुछ करने का जज्बा लेकर यहां से निकलते हैं। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वुडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव प्रवीण मनवटगर, एंव जगन्नाथ विश्विद्यालय के आयोजक सचिव डॉ. मयंक माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के जाने-माने 26 विश्वविद्यालयों के लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, यह टूर्नामेंट 27 जून से 30 जून 2022 तक चलेगा।

पायलटइस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश बैरवा कृषि मंडी चेयरमैन हरि नारायण चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवप्रताप हरसाना नगर पालिका वाइस चेयरमैन सीताराम गुर्जर कृषि मंडी वाइस चेयरमैन अवध शर्मा पूर्व नगरपालिका चेयरमैन राजेंद्र गुर्जर, लल्लू लाल कुमावत, जय किशन नारोलिया पार्षद विक्रम सांवरिया तौसीफ अहमद रमन खंडेलवाल द्वारका जांगिड़ लल्लू लाल सोनवाल रवि सांखला अमजद हुसैन शौक़ीन गुर्जर सरपंच रमेश मीणा मुकेश चौधरी कन्हैया लाल शर्मा रामजी लाल यादव सहित विधानसभा क्षेत्र जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति सहित राजस्थान वुडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी राजस्थान वुडबॉल फेडरेशन के सचिव अजय सिंह मीणा एवं जगन्नाथ विश्वविद्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here