चार साल के लिए युवाओं को रोजगार देना उनके साथ एक छलावा है : विधायक सोलंकी

0
558
सोलंकी

चाकसू। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में कोटखावदा मोड़ स्थित अंबेडकर सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर विधायक सोलंकी ने कहा कि चार साल के लिए युवाओं को रोजगार देना उनके साथ एक छलावा है चार साल के बाद हजारों युवा फिर से बेरोजगार हो जाएंगे। पूरे देश में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार को युवाओं की कोई फिक्र नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर देश के युवाओं के साथ खड़ी है इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पैदल मार्च भी किया।

सोलंकी

इस दौरान पूर्व पीसीसी सदस्य सीताराम नैनीवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन चौधरी, वरिष्ठ नेता शिवप्रताप हरसाना, लक्ष्मण चोपड़ा, नगर पालिका वाइस चेयरमैन सीताराम गुर्जर कृषि मंडी वाइस चेयरमैन अवध शर्मा ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सीताराम गुर्जर, राडोली सरपंच रमेश मीणा ,शिवराज गुर्जर थली, भरत मीणा पूर्व सरपंच देहलाला, भगवान सहाय यादव, भरत मीणा रलावता, पूर्व सरपंच पीपला मोहन गुर्जर, विशन पाल मीना, नगर पालिका पार्षद विक्रम सांवरिया, रमन खंडेलवाल, वसीम खान, रवि सांखला ,लल्लू लाल सोनवाल, जुगल राजावत, तौसीफ अहमद, एच एम बामनावत, भरत बासड़ा, जी एल मांड्या झापदा सिटी, शंकर शर्मा श्यामपुरा, रजत सांवरिया, पंडित रामेश्वर शर्मा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here