प्रशासन गांवो के संग अभियान में विधायक सोलंकी ने दिए हाथों हाथ पट्टे, ग्रामीणों के खिले चेहरे

In the campaign with the administration villages, MLA Solanki gave hands, the happy faces of the villagers | प्रशासन गांवो के संग अभियान में विधायक सोलंकी ने दिए हाथों हाथ पट्टे, ग्रामीणों के खिले चेहरे

चाकसू। चाकसू विधानसभा सभा क्षेत्र में प्रशासन गांवो के संग अभियान विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृव सफल होता हुआ नजर आ रहा हैं। इसी के तहत मंगलवार को नवगठित ग्राम पंचायत आनंदपुरा में भी मौके पर ही हाथों हाथ समस्या का समाधान करते हुए लोगो को राहत प्रधान की इसी के चलते लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे व लोगो ने विधायक सोलंकी जिंदाबाद के नारे लगाए।

गौरतलब हैं कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर सोमवार को कोटखावदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आनंदपूरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में आयोजित किया गया शिविर में अट्ठारह ग्रामीणों को पट्टे वितरण किए गए व कई किसानों को सब्सिडी रहित कृषि यंत्रों का वितरण भी किया गया साथ ही अन्य कार्य भी मौके पर ही हाथों हाथ निपटाए गए। वही हाथो हाथ आम जन की सहमति से जगह चिन्हित कर ग्राम पंचायत की जमीन के लिए पट्टा जारी किया गया एवं युवाओं द्वारा खेल स्टेडियम की मांग करने पर हाथों हाथ खेल स्टेडियम की जगह चिन्हित कर जमीन आवंटित की बात की गई।

In the campaign with the administration villages, MLA Solanki gave hands, the happy faces of the villagers | प्रशासन गांवो के संग अभियान में विधायक सोलंकी ने दिए हाथों हाथ पट्टे, ग्रामीणों के खिले चेहरे
किसानों को सब्सिडी रहित कृषि यंत्रों का गया वितरण

इस मौके पर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा की राज्य सरकार की मनशा हैं कि प्रशासन गांवो के संग अभियान में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिस सोच के साथ लोगो ने उन्हें जीत दिलाकर विधानसभा पहुचाया उस सोच के साथ आपके विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने, भूमिहीनों को भू-आवंटन करने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले वृद्धजनों, दिव्यांगों व गरीबों आदि की समस्याओं को अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से सुनें और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाएं। सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि आमजन को अधिक से अधिक राहत मिले और जिस मनशा के साथ राज्य सरकार यह अभियान शुरू किया हैं। वह पूरी तरह सफल हो इसके लिए अधिकारी आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करते हुए राहत पहुंचाए इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी मौजूद ग्रामीणों को दी।

इस दौरान विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के साथ कोटखावदा पंचायत समिति प्रधान प्रहलाद मीणा ,पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन चौधरी, पूर्व जिला महामंत्री लक्ष्मण चोपड़ा, पूर्व संगठन मंत्री ओबीसी प्रकोष्ठ शिवप्रताप हरसाना, पूर्व वाइस चेयरमैन कृषि मंडी चाकसु अवध शर्मा, पंचायत समिति सदस्य भागीरथ गुर्जर नगर पालिका पार्षद विक्रम सांवरिया पवन सांवरिया उपखंड अधिकारी गोवर्धन लाल शर्मा विकास अधिकारी कृष्णा महेश्वरी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *