उदयलाल डाँगी के समर्थन में आरएलपी सुप्रीमो की वल्लभनगर में जन सभा, हनुमान बेनीवाल बोले- भाजपा-कांग्रेस दोनों ने किसानो को उनके हक से वंचित रखा

WhatsApp Image 2021 10 12 at 6.32.12 PM 1 e1634045273811

उदयपुर: जिले की वल्लभनगर विधानसभा से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार उदयलाल डांगी के समर्थन में वल्लभनगर मुख्यालय पर विशाल जन सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को पार्टी ने किसान स्वाभिमान सभा का नाम दिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जन समूह को संबोधित करते हुए उदयलाल डांगी के समर्थन में मतदान की अपील की। सांसद बेनीवाल ने कहा वल्लभनगर को भाजपा ने हमेशा प्रयोगशाला के रूप में काम लिया और हमेशा भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों ने मिलकर चुनाव लड़ा व किसानों को उनके हक से वंचित रखा। सांसद ने अपने संबोधन में भाजपा व कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लिया और कहा कि आदिवासी आँचल को विकास का सपना दिखाकर केवल वोट बैंक के रूप में दोनों पार्टियों ने जनता का इस्तेमाल किया और इस व्यवस्था में बदलाव के लिए रालोपा ने जो मुहिम छेड़ी है। उसमे सबके सहयोग की जरूरत है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने जन सभा के बाद विभिन्न समाजों के लोगो के साथ व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर चुनाव पर मंथन किया व आगामी रणनीति पर चर्चा की।

हनुमान बेनीवाल

जल -जंगल -जमीन को बचाने की जरूरत

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जल जंगल जमीन को बचाने के लिए आदिवासी समाज के बहुमूल्य योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता और इनके संघर्ष की राह पर चलकर हमे जल-जंगल-जमीन को बचाना है। उन्होंने महाराणा प्रताप व राणा पुंजा भील का भी स्मरण किया। सांसद ने कहा कि वल्लभनगर में कुछ ताकतों ने मिलकर जो एकाधिकार बना रखा है उसको खत्म करना है और रालोपा को विजयी बनाना है।

भावुक हुए डांगी

विधानसभा उप चुनाव में आरएलपी के उम्मीदवार उदयलाल संबोधन के दौरान 2 बार भावुक हो गए। उन्होंने भाजपा को धोखबाज पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा उनका इस्तेमाल किया और जब जरूरत पड़ी तो मुझे दरकिनार कर दिया गया। डांगी ने कहा यह चुनाव वल्लभनगर की जनता के मान और सम्मान के लिए लड़ रहा हूँ और जहां जरूरत पड़ेगी वो हमेशा ततपर रहेंगे।

हनुमान बेनीवाल

इन्होंने भी किया संबोधित

आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग,मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, आरएलपी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भील व भागीरथ नैण, जोधपुर जिले की बावड़ी पंचायत समिति से आरएलपी के प्रधान प्रतिनिधि राजूराम खोजा, नागौर जिले की मुंडवा पंचायत समिति से प्रधान रेवंत राम डांगा, रालोपा के प्रदेश मंत्री अनिल बारूपाल, दलित नेता सीताराम नायक, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी व प्रदेश मंत्री शिवानी चौधरी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप सिंह चौधरी, बीकानेर के जिला अध्यक्ष दानाराम घिंटाला, अजमेर के जिला अध्यक्ष व चुनाव के सह प्रभारी धर्मेंद्र रावत सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *