चाकसू: चाकसू (निस) कस्बे में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और कोटा के रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर के समाज विशेष का नाम लेकर विवादित बयान देने के मामले में क्षेत्रीय विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पलटवार किया है।
सोलंकी ने कहां कि मदन दिलावर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। जिनका चाल चरित्र और चेहरा अलग होता है और बात अलग करते हैं उनसे ऐसे बयान की आशा नहीं की जा सकती। उनके द्वारा ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना शर्मनाक है उन्हें सार्वजनिक रूप से और स्पष्ट रूप से सभी वर्गों सहित विशेषकर गुर्जर समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि इनका शुरू से ही चोली दामन का साथ रहा है।
गौरतलब है कि अपने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मंडा गांव में ‘प्रशासन गांव के संग’ कार्यक्रम के दौरान विधायक उस समय अपना आपा खो बैठे थे जब लोगों ने गांव की विकास निधि को लेकर उनके खिलाफ नारे लगाए।
उन्होंने लोगों से कहा कि वह ऐसी जाति से आते हैं जो ‘‘मरे हुए जानवरों को उल्टा लटका’’ देती है। स्थानीय लोगों ने भी अपनी जाति बताते हुए उन पर पलटवार किया और कहा कि उनके हाथों में भी ‘‘लठ’’ हैं।