गहलोत सरकार में अपराध चरम पर, जनहित के कार्यो को भूली सरकार – हनुमान बेनीवाल

गहलोत सरकार में अपराध चरम पर, जनहित के कार्यो को भूली सरकार - हनुमान बेनीवाल Crime in Gehlot government at its peak, the government forgot the works of public interest - Hanuman Beniwal

उदयपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार को भी वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने दर्जनों गांव में जन संपर्क करके पार्टी के उम्मीदवार उदय लाल डांगी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। रालोपा संयोजक बेनीवाल ने कहा कि गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और जिस तरह राजस्थान में अपराध के आंकड़े बढ़ रहे हैं। वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। इसलिए महिला अपराधों सहित अन्य संगीन अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

गहलोत कुर्सी बचाने में व्यस्त
नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कुर्सी बचाने के लिए लगे हुए हैं और ऐसे में उन्हें जनहित के कार्यों से कोई सरोकार नहीं है और जिस प्रकार सरकार की कार्यशैली नजर आ रही है उससे यह स्पष्ट है कि जनता के काम नहीं हो रहे हैं।

गहलोत सरकार में अपराध चरम पर, जनहित के कार्यो को भूली सरकार - हनुमान बेनीवाल Crime in Gehlot government at its peak, the government forgot the works of public interest - Hanuman Beniwal

आरएलपी मेवाड़ के विकास में कोई कमी नही रखेगी
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मेवाड़ के विकास में कोई कमी नहीं रखेगी और हमेशा मेवाड़ के मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेग। उन्होंने कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह क्षेत्र के विकास को लेकर कभी गंभीरता नहीं दर्शाई उससे यहां की जनता त्रस्त है। ऐसे में इस बार वल्लभनगर की जनता के पास आरएलपी के रूप में मजबूत विकल्प सामने है।

यहां किया जन सम्पर्क 
सांसद हनुमान बेनीवाल ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कानोड़ ,भटेवर, नवानिया, नवाना, रुण्डेड़, मेनार सहित कई गांवों में जन सम्पर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *