जनता सेना ने सवना व सांरगपुरा कानोड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति चुनाव में हासिल की जीत

जनता सेना

भीण्डर। विधानसभा चुनाव से पहले वल्लभनगर विधानसभा में जनता सेना ने जीत हासिल की। वर्तमान में कांग्रेस सरकार व विधायक होने के बावजुद भी जनता सेना समर्थित लोगों का ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर कब्जा करना अलग ही इशारा कर रहा है। ग्राम सेवा सहकारी समिति सवना व सांगरपुरा कानोड़ में जनता सेना समर्थित निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर जनता सेना संरक्षक व वल्लभनगर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने दोनों अध्यक्षों को बधाई दी।

सवना में अध्यक्ष व 11 सदस्य निर्विंरोध निर्वाचित

भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के सवना ग्राम सेवा सहकारी समिति के हुए चुनावों में अध्यक्ष पद पर पूर्व सरपंच भगवतीलाल मीणा निर्विंरोध निर्वाचित हुए। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर लालूराम डांगी, सदस्य उंकारलाल रावत, हरिसिंह सिसोदिया, रामलाल रावत, अमरसिंह राणावत, रामुबाई, रामलाल मीणा, सवलाल डांगी, भगवतसिंह, देउ बाई भी निर्विंरोध निर्वाचित हुए। सवना ग्राम सेवा सहकारी समिति पर जनता सेना का कब्जा होना चुनाव से पहले जनता का मुड कांग्रेस के विरोध में होता दिख रहा है।

जनता सेना

सांरगपुरा कानोड़ में भी अध्यक्ष जनता सेना समर्थित

भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के सांरगपुरा कानोड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष पद पर जनता सेना कब्जा जमाने में कामयाब रही। यहां हुए चुनाव में जनता सेना समर्थित प्रकाश चंद जाट निर्विंरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा उपाध्यक्ष छगनलाल श्रीमाली, सदस्य रामलाल मीणा, लक्ष्मीलाल गुर्जर, पेमा जटिया, कालुलाल गुर्जर, करणसिंह, नवलसिंह, लालीबाई, मांगीलाल भील, अर्जुनसिंह आदि निर्वाचित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *