प्रदेश के थानों-पुलिस कार्यालयों में मंदिर निर्माण पर रोक के आदेश पर बवाल

जयपुर। प्रदेश के थानों-पुलिस कार्यालयों में मंदिर निर्माण पर रोक के आदेश पर बवाल मच गया है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसे हिंदू विरोधी फरमान बताते हुए आदेश पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए किरोड़ी ने आरोप लगाया कि इससे कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आ गया है।

राजस्थान पुलिस की ओर से इस मामले में जारी किए गए आदेश को लेकर मीणा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मीणा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था को संभालने की बजाय राजस्थान पुलिस इस प्रकार के बेमतलब के आदेश निकालने में अपनी ऊर्जा और समय नष्ट कर रही है।हिंदू विरोधी फरमान को सरकार बिना किसी देरी के वापिस लें।

राजस्थान पुलिस के इस निर्णय से कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल करते हुए पूछा है कि आप तो स्वयं को गांधीवादी कहते हो, गांधी जी तो अपने हर कार्यक्रम की शुरूआत रघुपति राघव राजाराम… से करते थे। आपको मंदिरों से तकलीफ क्यों है? उन्होंने पुलिस की इस आदेश को तत्काल निरस्त्त्त करवाने की मांग की है।

यह है पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश

fb9d5cc0 821e 4918 aa6e e260bdae4e08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *