उदयपुर। राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के विशेषज्ञ सलाहकार समिति में सलाहकार सदस्य नियुक्त किये गए। विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा द्वारा विप्र समाज के उथान तथा आर्थिक उन्नति व पिछड़ेपन को दूर करने के लिए 26 सदस्यीय विशेषज्ञ सलाहकार समिति का गठन किया गया, इस समिति में मेवाड़ से देहात उदयपुर कांग्रेस के पूर्व महासचिव कौशल नागदा को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया। इस नियुक्ती पर कौशल नागदा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , महेश शर्मा का आभार जताया।
कौशल नागदा विप्र कल्याण बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य मनोनित
