टोंक: जिले के दूनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपियों के कब्जे से गांजा ले जाने में काम ली जा रही बाइक और दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
देवली DSP ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर अवैध मादक पदार्थ लेकर आंवा से चांदली रोड़ की तरफ जा रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस ने तुरंत उनका पीछाकर रोका। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो युवक घबरा गए और संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उनकी तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास एक थैले में 9 किलो गांजा बरामद किया।