देवली। देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के कई पुरुष व महिला यात्री विभिन्न गांवो से चार धाम की धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए जिसके बीच विधानसभा क्षेत्र के बॉर्डर के गाँव नयागाँव में जनसेवा समिति के संयोजक डॉ विक्रम सिंह गुर्जर ने माला पहनाकर स्वागत कर बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस अवसर पर डॉ गुर्जर ने सभी यात्रियों को शुभकामनाए दी और कहा कि यह समय आपके जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय रहेगा जिसमे आप पूरे देश के अंदर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे। इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह गुर्जर ने नयागाँव के जनसेवा समिति के साथी भाई लादु राम , जगदीश मेंबर, बजरंग सिंह नरुका, गिर्राज मीणा, शंकर पोसवाल, गिर्राज गुर्जर व मातृ शक्ति का सहयोग करने का आभार जताया। डॉ गुर्जर के साथ पूर्व सरपंच शंकर लाल गुर्जर खेलनिया व बुद्धिप्रकाश चाड़ आदि भी उपस्थित रहे।
चार धाम की यात्रा मे जाने वाले यात्री सोजी राम जाट, सूरजमल जाट, शंकर जाट, जगदीश जाट, हेमराज जाट, रामकरण जाट, देवकरण जाट, बालूराम जाट,ओमप्रकाश चोपड़ा,जगदीश लोहार, बजरंग लाल जाट,रामेश्वर जाट, प्रभु जाट,हेमराज चौधरी रामलाल चौधरी, कजोड़ जाट,जगदीश जाट बन्ना लाल जाट, रामकिशन जाट, भवानी शंकर चौधरी, शिवजी लाल जाट, रामस्वरूप जाट, मधुराज, अंकित जाट, मोहन लोहार,सोजी लाल जाट व रामदयाल जाट उपस्थित रहे।