देवली। देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के घाड़ कस्बें में रैगर समाज द्वारा नवनिर्मित बाबा रामदेव जी मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व शिखर कलश शोभा यात्रा बाबा रामदेव मंदिर पूर्णाहुति कमेटी द्वारा निकाली गयी। इस अवसर पर जनसेवा समिति के संयोजक प्रोफ़ेसर विक्रमसिंह गुर्जर ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धांलुओं पर व रथ पर बाबा रामदेव जी की मूर्तियां व घोड़ी पर पुष्पवर्षा कर व प्रसादी बाटकर स्वागत किया तथा यह सुबह 11 बजे से वेदान्ताचार्य संत श्री हरिनारायण जी महाराज बडली नागौर के सानिध्य में बाबा रामदेव मंदिर परिसर से कलश व शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए व पुरुष हाथों में बाबा रामदेव का नेजा लेकर बैंड़ बाजों व डीजे की सुमधुर पर हजारों श्रद्धालु नाचते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर प्रोफेसर जयप्रकाश देवतवाल, गोपाल शर्मा(पूर्व सरपंच),सत्यनारायण भट्ट, भवरलाल गुर्जर, विनोद साहू,प्रेम माहेश्वरी,किशन सैन व चेतन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।