घाड़ में रैगर समाज की शोभायात्रा,प्रो.विक्रम गुर्जर ने किया स्वागत

WhatsApp Image 2023 05 02 at 3.56.19 PM e1683028638740

देवली। देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के घाड़ कस्बें में रैगर समाज द्वारा नवनिर्मित बाबा रामदेव जी मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व शिखर कलश शोभा यात्रा बाबा रामदेव मंदिर पूर्णाहुति कमेटी द्वारा निकाली गयी। इस अवसर पर जनसेवा समिति के संयोजक प्रोफ़ेसर विक्रमसिंह गुर्जर ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धांलुओं पर व रथ पर बाबा रामदेव जी की मूर्तियां व घोड़ी पर पुष्पवर्षा कर व प्रसादी बाटकर स्वागत किया तथा यह सुबह 11 बजे से वेदान्ताचार्य संत श्री हरिनारायण जी महाराज बडली नागौर के सानिध्य में बाबा रामदेव मंदिर परिसर से कलश व शोभायात्रा निकाली गई।

WhatsApp Image 2023 05 02 at 3.56.20 PM

शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए व पुरुष हाथों में बाबा रामदेव का नेजा लेकर बैंड़ बाजों व डीजे की सुमधुर पर हजारों श्रद्धालु नाचते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर प्रोफेसर जयप्रकाश देवतवाल, गोपाल शर्मा(पूर्व सरपंच),सत्यनारायण भट्ट, भवरलाल गुर्जर, विनोद साहू,प्रेम माहेश्वरी,किशन सैन व चेतन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *