जयपुर एयरपोर्ट पर प्रेस में से निकला 1.22 करोड़ का सोना

जयपुर: कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर 1.22 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा है। तस्कर इसे प्रेस में छुपाकर लाया गया था। सोना इतने शातिर तरीके से छुपाया गया कि उसे बाहर निकालने के लिए हथौड़े और आरी की मदद लेनी पड़ी। कस्टम विभाग को आधा घंटे सोना बहार निकालने में लगा।

असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि शारजाह की फ्लाइट 767 से रविवार सुबह प्रकाश राव नाम का यात्री जयपुर पहुंचा था। संदिग्ध दिखने पर उसकी जांच की गई। एक्स-रे के दौरान उसके बैग में मेटल की संदिग्ध वस्तु नजर आई। उसका बैग खोला गया। इसमें प्रेस (आयरन) रखी हुई थी। प्रेस को खोल कर देखा तो उसमें 2 किलो 333 ग्राम गोल्ड मिला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *