टोंक : जिले की उनियारा थाना पुलिस ने शनिवार रात को गश्त के दौरान अवैध बजरी से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त की है। इस दौरान दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्लोसे ने बताया कि बीती रात गश्त व चैकिंग के दौरान गोठडा मोड़ से अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और नेशनल हाईवे-116 के बैसकी मोड़ पर बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है।