श्रीगंगानगर: जिले के पुलिस लाइन के एक सिपाही पर एक युवती ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण व दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। शहर की एक कॉलोनी मे किराए के कमरे में रहने वाली 26 वर्षीय विवाहित युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस लाइन के सिपाही और उसकी पत्नी पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण अनैतिक संबंधों तथा शारीरिक शोषण के आरोप में महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि सुबह 7 बजे उक्त नर्सिंग कर्मी युवती ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था वहां पर लोगों ने बचा लिया तो घर आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से हनुमानगढ़ के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली यह युवती गंगानगर में एक प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग कर्मी थी। मामले की जांच सीओ धनाराम कर रहे हैं। बता दे, कि युवती ने आत्महत्या से पहले सुबह गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था।
एसएसबी रोड क्षेत्र में रहने वाली यह युवती एक मकान के चौबारे पर किराए पर रह रही थी।मकान के मालिक ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे हमेशा की तरह वह दूध लेने बाहर निकली, वह घर पर किसी को बताकर नहीं जाती थी इसलिए कोई संदेह नहीं हुआ। इसके बाद युवती ने गंग कैनाल के पुल पर जाकर नहर में कूद गई। हालांकि वहां खड़े आसपास लोगों ने उसे बचा लिया। युवती ने वापस घर आने के बाद कांस्टेबल प्रगट सिंह को फोन किया और अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर जान दे दी। सुबह करीब 9:00 बजे आरोपी परगट सिंह उसके कमरे में गया तो वह दुपट्टे से लटक रही थी।
आरोपी ने उसे दुपट्टे को खोल कर शव को नीचे उतार और इसके बाद आवाज लगाकर मकान मालिक को बुलाया। मकान मालिक की पुत्रवधू ऊपर कमरे में गई तो रीना के मृत शव को देखकर जोर से चिल्लाई। इससे घबराया आरोपी मौके से फरार हो गया। मकान मालिक ने मीरा चौकी पुलिस को फोन पर सूचना दी। जवाहर नगर से ड्यूटी अधिकारी एएसआई हेतराम मौके पर पहुंचे बाद में अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
मकान मालिक ने बताया कि पिछली दीपावली से पहले मकान दिखाने के लिए कांस्टेबल ही लेकर आया था। उसने बताया था कि उसके रिश्ते में बहन लगती है। पुलिस वाला था इसलिए किसी ने उस पर शक नहीं किया। सुसाइड नोट में कांस्टेबल व उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शारीरिक शोषण करने तथा धोखा देने के आरोप लगाए हैं। मृतका ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। और कहा है कि वह उनसे बहुत प्यार करती है लेकिन जिंदगी में मिले धोखे से आहत होकर जान दे रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है। मौके पर प्रगट सिंह का मोबाइल फोन भी छूट गया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इस मामले में एसपी आनंद शर्मा का कहना है कि उन्होंने कांस्टेबल पर विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं।अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सीओ सिटी को निर्देश दिए हैं। निष्पक्ष जांच करके पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाएगा।