श्रीगंगानगर में पुलिस ने 5 किलो 328 ग्राम हेरोइन के साथ 5 तस्करों को पकड़ा

श्रीगंगानगर में पुलिस ने 5 किलो 328 ग्राम हेरोइन के साथ 5 तस्करों को पकड़ा

श्रीगंगानगर: जिले की बीएसएफ, इंटेलिजेंस और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई में हेरोइन तस्करी को लेकर एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जोनल ऑफिसर सीआईडी जॉन की दीक्षा कमरा को उप निरीक्षक जगदीश सिंह, सुभाष कांस्टेबल और नवनीत कांस्टेबल सीआईडी से सूचना प्राप्त हुई कि करनपुर क्षेत्र के वीरपाल सिंह के पास कुछ तस्कर आए हुए हैं जो कि ड्रोन के जरिए सीमा पार पाकिस्तान से तस्करी को अंजाम देना चाहते हैं।

उस पर जोनल अधिकारी के निर्देशन में बार्डर इंटेलिजेंस करणपुर टीम, उप निरीक्षक अपनी टीम के साथ करणपुर, इधर राम कुमार उप निरीक्षक पुलिस थाना की टीम व केसरीसिंहपुर की टीम द्वारा तस्करों को श्रीगंगानगर से पकड़कर गहनता से पूछताछ की गई। इस पर वीरपाल सिंह की निशानदेही पर विश्नोई के खेत से चार पैकेट बड़े व दो पैकेट छोटे सीलबंद अवस्था में जिनका वजन 5 किलो 328 ग्राम बरामद किया गया। जिनमे हीरोइन भरी हुई थी।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सोना सिंह के साथ लगातार संपर्क में हैं इस पर कोनी में गई हुई पुलिस टीम द्वारा सोना सिंह को गिरफ्तार किया गया। तो सोना सिंह से जानकारी प्राप्त हुई ।इनके दो साथी और भी हैं जो निवासी मानसा जिला फाजिल्का हीरोइन लेकर कार 669 से पंजाब की तरफ रवाना हो गए हैं। रामकुमार पुलिस निरीक्षक अपनी टीम के साथ हिंदुमलकोट क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई नाकाबंदी में कार में मानसा निवासी गोरू व जग्गा को एक पैकेट हीरोइन जिसका वजन सीलबंद अवस्था में 1 किलो व 246000 नगदी सहित गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा बीएसएफ को भी अलर्ट किया गया। जिस पर सर्च के दौरान उनका भी काफी सहयोग रहा। आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही लगातार की जा रही है। इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *