बालिकाओं को शिक्षा देना सबसे बड़ा यज्ञ

बालिकाओं को शिक्षा देना सबसे बड़ा यज्ञ

लक्ष्मणगढ़: शिक्षा सबसे बड़ा धन है और बालिकाओं को शिक्षित बनाना सबसे बड़ा यज्ञ है। बालिकाओं की शिक्षा के लिए योगदान देने वाला व्यक्ति समाज में सदैव सम्मानित होता है। लक्ष्मणगढ़ कस्बे के प्रथम चार्टर्ड अकाउंटेंट विश्वनाथ पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को यहां रघुनाथ बालिका विद्यालय में कस्बेवासियों की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने यह बात कही।

कार्यक्रम में भाजपा नेता दिनेश जोशी, डीपीआर के पूर्व उपनिदेशक राजकुमार पारीक, सीबीईओ रामनिवास शर्मा, सीए ओमप्रकाश पारीक, प्रदीप दाधीच आदि ने ये विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में पुरोहित के त्याग व बलिदान के साथ-साथ दिए गए अक्षुण्ण सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की, साथ ही उनके अधूरे रहे सपनों को पूरे करने का प्रण लिया। इस मौके पर स्वर्गीय विश्वनाथ जी पुरोहित के छोटे भाई सीए ओमप्रकाश पारीक ने स्कूल परिसर में वॉलीबॉल अकादमी खोलने की घोषणा भी की।

इस दौरान वक्ताओं सहित अशोक पारीक, जयप्रकाश पारीक, एडवोकेट रामकरण जोशी, विमल जोशी, विष्णु पारीक, रघुनाथ अस्पताल के जीएम रघुवीर पारीक, देवकीनंदन पारीक, नरेंद्र चेजारा, बजरंग बागड़ी, सत्यनारायण सैनी, रामस्वरूप सैनी आदि ने पुरोहित के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। लोककलाकार मनोज पाण्डे, विनय तमोली, राम नारनौलिया तथा मनीष सैन ने भजनों की प्रस्तुति दी जबकि प्रधानाचार्य गायत्री पोरवाल तथा सचिव ओमप्रकाश जांगिड़ ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *