पाली: जिले के जाडन इलाके में बुधवार शाम करीब चार बजे लाखो रुपयों लेकर आ रही एक बैंक वैन को ट्रोला चालक ने टक्कर मार दी। जिसे वैन सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। इलाके से गुजर रहे जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी राजन दुष्यंत दो गंभीर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचवाया तथा लाखों रुपए से भरी वैन को सुरक्षित किया।
सोजत से यूनियन बैंक का कैश लेकर CMS सर्विस कम्पनी जोधपुर की तरफ जा रही था। वैन में दो गार्ड सहित पांच जने सवार थे। जैसे ही वैन बागावास के निकट आई ट्रोले ने टक्कर मार दी। टक्कर से वैन खाई में जा गिरी हादसे में दो गार्ड सहित पांच लोग हो गए। सोजत से पाली की तरफ आ रहे जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी राजन दुष्यंत यह देखकर रूके। उन्होंने लोगों की मदद से घायलों को वैन से बाहर निकलवाया तथा हॉस्पिटल भेज तथा रुपयों से भरी वैन को सुरक्षित किया।